कोरबा (खटपट न्यूज)। तहसील कार्यालय करतला में पदस्थ नायब तहसीलदार लक्ष्मीकांत कोरी को हटाने की मांग अधिवक्ताओं ने की है। अधिवक्ता संघ के सचिव चंद्रदीप शर्मा वह राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य रविंद्र पाराशर के नेतृत्व में करतला के अधिवक्ताओं ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से भेंट कर उनकी भ्रष्ट कार्यशैली से अवगत कराते हुए तत्काल करतला से अन्यत्र हटाने को कहा है। अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल को राजस्व मंत्री ने आश्वस्त किया और मेरी जानकारी में भी है कि नायब तहसीलदार कोरी के कार्यशैली सही नहीं है और तत्काल एसडीएम कोरबा सुनील नायक को कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। विदित हो कि लक्ष्मीकांत कोरी पोड़ी उपरोड़ा तहसील में पदस्थ थे वहां से भी शिकायत होने पर इन्हें जिला प्रशासन के द्वारा उप तहसील बरपाली में पदस्थ किया गया था बरपाली में अपनी पदस्थापना में भी कोरी के कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हो सका जिससे वहां के अधिवक्ता व क्षेत्रवासियों ने शिकायत की। इस पर बरपाली से हटाकर इन्हें करतला पदस्थ किया गया था । करतला पदस्थापना में भी कोरोना महामारी के कारण न्यायालय बंद होने के बाद भी अपने घर से आदेश जारी करने से अधिवक्ता संघ करतला उद्वेलित हो गया और इनसे इनकी कार्य शैली के संदर्भ में चर्चा करने पर संतोषजनक जवाब न मिलने से करतला अधिवक्ता संघ से दिनेश सिंह, गिरवर साहू, सुरेंद्र साहू राजेंद्र दुबे, अशोक जायसवाल, इरशाद सिद्धकी पुरुषोत्तम राठिया, प्रेम सिंह केवट मुख्तार अहमद व गजेंद्र वैष्णव के द्वारा आज क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कवर से बैठकर उनको अवगत कराया कि नायब तहसीलदार करतला के स्थानांतरण के बाद भी 2 महीनों से इन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया है ननकीराम कंवर द्वारा कलेक्टर कोरबा श्रीमती किरण कौशल से चर्चा कर कार्यवाही की मांग की। इस प्रकार अपनी कार्यशैली से बदनाम हो चुके नायब तहसीलदार लक्ष्मी खान कोरी के विरुद्ध में करतला अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है । अधिवक्ताओं के 1 सूत्री मांग है लक्ष्मीकांत कोरी को अविलंब करतला से हटाया जाए अन्यथा हम नायब तहसीलदार लक्ष्मीकांत कोरी के न्यायालय का बहिष्कार करेंगे।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf