Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकवर्धाकबीरधाम-पंडरिया में नए कोविंड सेंटर की मांग, जेसीसी(जे) जिलाध्यक्ष ने कहा -बढ़ते...

कबीरधाम-पंडरिया में नए कोविंड सेंटर की मांग, जेसीसी(जे) जिलाध्यक्ष ने कहा -बढ़ते संक्रमण के कारण जल्द बनाया जाए सर्वसुविधायुक्त नया कोविड सेंटर

आनंद सिंह

0 जकाँछ(जे ) जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने कबीरधाम सहित पंडरिया ब्लाक में बढ़ते कोरोना संक्रमण व मौत पर स्वास्थ मंत्री,वन मंत्री,विधायक व कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया

कबीरधाम(खटपट न्यूज)। कबीरधाम जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो के इलाज के लिए एक ही कोविड सेंटर स्थापित है जहां पूरे जिले के सभी ब्लाकों के मरीजो को लाया जा रहा है। पूर्व में मरीजो की संख्या बहुत कम थी पर वर्तमान स्थिति में बढ़ते संक्रमण के कारण संख्या में बहुत तेजी आ गई है। पंडरिया ब्लाक में रोजाना मरीजो की संख्या बढ़ रही है व मौतो का भी आंकड़ा बढ़ रहा है। जिले में सिर्फ एकलौते सेंटर होने के चलते सेंटर में भीड़ व अव्यवस्था फैलते जा रही है और यह सेंटर पंडरिया ब्लाक से लगभग 60 किलो मीटर दूर है साथ ही साथ समय समय पर मरीजो द्वारा सेंटर की अव्यवस्था को लेकर विरोध भी उठता है। इन सभी कारणों के चलते जिले में संक्रमित व्यक्तियों के परिवार व उनके संपर्क में आये लोग व आम संभावित व्यक्तियों द्वारा प्रशाशन के लाख प्रयासों के बावजूद कोरोना टेस्ट करवाने में रुचि नही दिखाई दे रही। इसलिए नया सेंटर बनाया जाना व वहां उपयुक्त स्वास्थय संसाधनों के साथ सही जगह पर सेंटर खुलवाना अति आवश्यक है ताकि लोगो मे व्याप्त अव्यवस्था को लेकर रोष व डर खत्म हो और अधिक से अधिक लोग टेस्ट करवाये व इलाज करवाकर सुरक्षित रह सकें। मानव जीवन की रक्षा व बचाव हमारा प्रथम कर्तव्य है।

इसी विषय के साथ जनता कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने जिले के सभी ब्लाकों में उपयुक्त स्थान पर संक्रमित मरीजो को समूची स्वास्थ, अन्य व्यवस्थाओं को देते हुए नए कोविड सेंटर बनाये जाने को लेकर पुनः मांग की है। ज्ञापन के माध्यम आनंद सिंह के द्वारा स्वास्थ मंत्री, कवर्धा विधायक व मंत्री,पंडरिया विधायिका सहित जिले के कलेक्ट को पत्र लिखकर अपने मांगो के साथ-साथ अपनी जवाबदारी से पंडरिया ब्लाक में उपयुक्त कोविड सेंटर के स्थानों के लिए सलाह भी दी है।

आनंद सिंह ने उपयुक्त सर्व सुविधा युक्त स्थानों में से सर्वप्रथम :- बकेला श्री पारसनाथ जैन तीर्थ भवन बकेला ट्रस्ट को प्राथमिकता देते हुवे उपयुक्त बताया है। उन्होंने बताया है कि यह स्थान हर तरफ से सुरक्षित है। गाँव से दूर भवन स्थित है,भवन में 100 बिस्तर 54 कमरे,हर कमरे में अटैच लेथ-बाथ व 2-2 पलंग है,भवन में अलग बाहर हिस्से में किचन व डॉक्टर सहित स्टॉफ़ के लिए अलग- अलग रूम है।,भवन चारो तरफ से घिरा हुआ है,मैदान है और प्राकृतिक स्थान है जहाँ मरीजो को जल्द स्वस्थ होने में मदद मिलेगी। इसके अलावा पंडरिया मोहतरा गांव में बने नए कॉलेज भवन, रोहा गांव में स्थिति मेट्रिक छात्रावास इन तीन स्थानों की सलाह देते हुए जल्द से जल्द सेंटर बनाये जाने की मांग रखी है।

0 महाराजपुर सेंटर की अव्यवस्था पर भी जताई चिंता

जिलाध्यक्ष आनंद सिंह के द्वारा एकमात्र सेंटर महराजपुर की अव्यवस्था को लेकर चिंता भी जताई गई है जिसमें वहाँ कोविड के अनुभवी डॉक्टरों व स्टॉफ़ की कमी,उपयुक्त मशीनो की कमी,गर्म पानी,दैनिक दिनचर्या हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं की कमी,भोजन की गुणवत्ता,चिकित्सा,मरीजो के देख रेख में कमी को लेकर भी गम्भीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वहां की व्यवस्था सुधारना व सही तरीके से रोजाना मोआयन करने के लिए एक टीम बनाई जानी चाहिए ताकि मरीजो की समस्या व स्वास्थ्य जल्द ठीक हो सके साथ ही साथ नए सेंटर बनाये जाने पर वहाँ ऑक्सीजन,उपयुक्त मशीने,दवा, स्टॉफ़,अनुभवी डॉक्टर की व्यवस्था की जाए ताकि व्यवस्था दुरुस्त रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments