Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाजकांछ युवा नेता, पाली थाना कर्मी सहित आज मिले 66 कोरोना संक्रमित,...

जकांछ युवा नेता, पाली थाना कर्मी सहित आज मिले 66 कोरोना संक्रमित, हार्ट अटैक से मृत हुए अधेड़ की रिपार्ट भी पॉजिटिव आई

कोरबा(खटपट न्यूज)। सोमवार को कोरबा जिले में कोरोना पॉजिटिव के 66 नए संक्रमितों की लिस्ट जारी हुई। इन संक्रिमितों में से एक 59 वर्षीय अधेड़ की हार्ट अटैक से रविवार को मौत हुई है जिसके शव का टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरबा जिले में आज मिले संक्रमितों में ग्राम बतारी, आरपी नगर ईडब्ल्यूएस कोसाबाड़ी, बल्गी, डीडीएम रोड, खरमोरा हाउसिंग बोर्ड कालोनी, दर्री रोड कोरबा, पंपहाउस कालोनी, बुधवारी बाजार, शारदा विहार, परसाभाठा बालको, बालको आवासीय कालोनी, भदरापारा, सतनाम नगर, सिविक सेंटर, रविशंकर शुक्ल नगर, पोड़ीबहार,मुक्तिधाम मार्ग पोड़ीबहार, अन्नपूर्णा विहार सीएसईबी कालोनी, आदर्श नगर पोड़ीबहार, रानीरोड पुरानी बस्ती, रेलवे कालोनी, ग्राम छुरी, ऊर्जा नगर, ढेलवाडीह कालोनी, ग्राम नेवारटिकरा, ग्राम उड़ता, पाली, पाली थाना, टॉवर मोहल्ला पाली, कांशीनगर कोरबा, पथर्रीपारा, हरदीबाजार पाली, शिवाजी नगर व ऊर्जानगर दीपका से संक्रमित मिले हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments