कोरबा-पसान (खटपट न्यूज)। मोबाइल फोन के जरिए बातचीत कर जान-पहचान बढ़ाने के साथ अपने निवास का पता गलत बताकर गुमराह करने वाले युवक ने युवती की इज्जत तार-तार कर दी। पानी में नशीली दवा मिलाकर पिलाया और बेहोशी के हालत में बलात्कार कर वीडियो बना लिया।
कोरिया जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र की 35 वर्षीय युवती के साथ करीब दो वर्ष पूर्व कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के युवक रामकुमार प्रधान ने पहचान बढ़ाई। खुद को कटघोरा का निवासी बताकर कटघोरा घूमने के लिए युवती को बुलाया। उसे बहला-फुसलाकर अपने चाचा के घर ग्राम पोड़ीखुर्द ले गया। पीने के पानी में नशीली दवा मिलाकर पिलाने से युवती बेहोश हो गई और बेहोश हालत में रामकुमार ने बलात्कार को अंजाम दिया। इस पूरे दुष्कृत्य का वीडियो बना लिया और बाद में यह वीडियो वायरल करने की धमकी दे-देकर युवती को अपने पास बुलाकर बार-बार बलात्कार करता रहा। लोक-लाज के भय से युवती खामोश रही। रामकुमार की शर्मनाक हरकत यहीं नहीं थमी बल्कि उसने युवती का मोबाइल हैक कर उसके रिश्तेदारों के नंबर हासिल कर अश्लील फोटो में युवती का चेहरा एडिट कर भेजने लगा। रामकुमार युवती को धमकी भी देता रहा कि अभी रिश्तेदारों को ही फोटो भेजा है, अगर मेरे पास नहीं आई तो फोटो व वीडियो इंटरनेट में डालकर वायरल कर देगा और जान से मार डालेगा। दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों का इस पूरे कृत्य के लिए रामकुमार ने उपयोग किया। युवती की लिखित शिकायत पर प्रारंभिक विवेचना उपरांत आरोपी रामकुमार प्रधान के विरुद्ध धारा 376 (2) (द), 328, 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।