
कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। करतला, बरपाली, फरसवानी, उमरेली में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं वहीं विगत 2 दिनों में ग्राम पंचायत रामपुर में भी लगभग 10 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिसे लेकर ग्राम पंचायत रामपुर सरपंच विनय सिंह राठिया सहित पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने एकमत होकर पंचायत में लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी है। ग्राम पंचायत ने 19 सितंबर से आगामी 8 दिवस तक सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। ग्राम पंचायत रामपुर ने अपने क्षेत्र की जनता की भलाई और सुरक्षा के लिए ये लॉकडाउन लगाया है जिसमें आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन और मेडिकल प्रात: 7 बजे मात्र 10 बजे तक ही उपलब्ध रहेंगी। जिले में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भी जहां प्रशासन ने लॉकडाउन नहीं किया वहां पंचायत प्रतिनिधियों ने ही संज्ञान लेकर लॉकडाउन लगाकर कोरोना संक्रमण से रोकथाम की युक्ति सोची है। याद रहे इससे पहले कटघोरा विकासखंड के सुतर्रा और पाली नगर पंचायत में आपसी सहमति से एक सप्ताह का लॉकडाउन घोषित किया गया। जिले की यह तीसरी पंचायत है जहां लोगों ने स्वमेव लॉकडाउन का निर्णय लिया है।