मनीष नागर कुसमुंडा थाना प्रभारी, अभिनव को कोतवाली का प्रभार, एसपी ने जारी किए आदेश
कोरबा (खटपट न्यूज)। जिले के कुसमुंडा थाना के भीतर ठेका कंपनी एमपीटी के कर्मचारियों द्वारा भू-विस्थापित के साथ की गई मारपीट को पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस मामले में दर्री सीएसपी रॉबिन्सन गुडिय़ा से पूरी रिपोर्ट लेने और थाना के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा को हटा कर दूरस्थ बांगो थाना का प्रभारी पदस्थ किया है।
पुलिस अधीक्षक ने कुसमुंडा थाना प्रभारी के अलावा अन्य थाना-चौकी के प्रभारी प्रशासनिक दृष्टिकोण से बदले हैं। चमनलाल सिन्हा दर्री से पाली, धर्मनारायण तिवारी पुलिस लाइन से बांकीमोंगरा थाना प्रभारी, रूपक शर्मा कोतवाली से दर्री प्रभारी, मनीष चंद्र नागर बांगो से कुसमुंडा थाना प्रभारी, अभिनव कांत सिंह पाली से कोतवाली थाना प्रभारी, किरण गुप्ता रक्षित केन्द्र से सिविल लाइन थाना प्रभारी, मंजूषा पाण्डेय रक्षित केन्द्र से महिला सहायता केन्द्र प्रभारी, उषा सोंधिया बांकीमोंगरा से रक्षित केन्द्र भेज गए हैं। उप निरीक्षक विलायत हुसैन रक्षित केन्द्र से मोरगा चौकी प्रभारी, एसआई लक्ष्मण प्रसाद खूंटे बालकोनगर थाना से रजगामार चौकी प्रभारी पदस्थ किए गए हैं।