कोरबा (खटपट न्यूज)। ईट से मार कर एवं गला दबाकर हत्या करने के मामले में हुलिया बदल व छिपकर रह रहे आरोपी को दीपका पुलिस और साइबर सेल की टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रगति नगर झोपड़पट्टी निवासी रवि उसरवर्षा दीपका बस स्टैंड के सामने किराना दुकान चलाता है। 3 दिसंबर को सुबह लगभग 6:30 बजे दुकान खोल कर साफ-सफाई के बाद कचरा को दुकान के पीछे तरफ फेंकने गया तो वाटर एटीएम के पीछे एक व्यक्ति की लाश नजर आई। यहां पड़े ईट के ढेर के पास खून से लथपथ मृत अवस्था में कोई पड़ा हुआ था। रवि ने तत्काल इसकी सूचना आसपास के लोगों सहित दीपका पुलिस को दी। मौके पर थाना प्रभारी अश्वनी राठौर एवं साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी पहुंचे। घटनास्थल और उसके आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया लेकिन कुछ खास जानकारी नहीं मिली। टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों की पतासाजी शुरू की गई तो इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि घटना दिनांक से ही एक व्यक्ति हुलिया बदल लिया है और अपने घर भी नहीं आ रहा है। मखबिर के बताए अनुसार संदेही को पकड़कर पूछताछ में उसने पहले तो गुमराह करने की कोशिश की किन्तु कड़ाई से पूछताछ में जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि घटना की रात मृतक निकोलस टोप्पो से सामुदायिक भवन के पास किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मृतक नशे की हालत में था और दुकान के पास उसे रोक कर मारपीट करने लगा तो गुस्से में आकर दुकान के पीछे ईट के पास पटक कर लात और ईट से मार कर गंभीर चोट पहुंचाया फिर गला दबाकर मार डाला। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य के साथ आरोपी चंदन बाल्मिक (बैरीसार) पिता राममूरत बाल्मिक 22 वर्ष निवासी प्रगति नगर झोपड़पट्टी को गिरफ्तार कर लिया।