कोरबा (खटपट न्यूज)। विधानसभा चुनाव जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के बाद अब पुलिस अधीक्षक के द्वारा वर्ष के अंतिम माह में लंबित प्रकरणों का निराकरण के लिए जोर देने के साथ ही पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए निरीक्षण शुरू किया गया है। वे विभिन्न थाना व चौकियों के निरीक्षण के लिए पहले ही निर्देशित कर चुके हैं।
वर्ष 2023 के समाप्त होने में लगभग 3 सप्ताह का समय बचा है। इस स्थिति में पुलिस के सामने लंबित मामलों को निपटाने की चुनौती है। कोरबा जिले में पुलिसिंग में कसावट लाने के साथ-साथ व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए कई स्तर पर काम किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला कटघोरा थाना का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने अलग-अलग प्रकार से संबंधित लंबित अपराधों के बारे में जानकारी ली व निराकरण करने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक तेजकुमार यादव को निर्देशित किया। एसपी ने थाना में आए आवेदकों से सीधा संवाद कर समस्या की जानकारी ली व निराकरण के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि वर्ष की समाप्ति से पहले लंबित मामलों का निकाल की दिशा में पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी। एसपी ने कहा है कि कार्य के प्रति लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।