Friday, October 18, 2024
HomeCRIMEKORBA में वन कर्मियों पर हमला, जान बचाकर भागना पड़ा

KORBA में वन कर्मियों पर हमला, जान बचाकर भागना पड़ा

0 हाथियों की निगरानी के दौरान की घटना,जुर्म दर्ज

कोरबा(खटपट न्यूज़)।हाथियों की निगरानी में लगे वन कर्मियों पर हमला कर दिया गया। दो आरोपियों की गिरफ्तार कर शेष की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कल गुरुवार रात करीब 40 हाथियों का दल कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे-130 पर विचरण कर रहा था। इस दौरान दोनों ओर से लोगों का आवागमन थमा रहा। बांगो थाना अंतर्गत ग्राम लमना में चौरधोवा के पास विचरण कर रहे हाथी रात 8.30 बजे नेशनल हाईवे पार कर ग्राम ठिहाईपारा पहुंचे। हाथियों की निगरानी के लिए वन कर्मचारी लगे हुए थे कि ग्राम ठिहाईपारा निवासी अवधेश पिता जगमोहन खैरवार, बगबुड़ा निवासी सिद्धार्थ पिता उजित नारायण खैरवार, भंजूराम पिता सियाराम यादव एवं उमेन्द्र यादव के द्वारा वन कर्मचारियों पर अचानक हमला कर दिया गया। वन कर्मियों की वर्दियों को फाडऩे के साथ ही कुदालीनुमा धारदार औजार व पत्थर फेंक कर मारा गया। वन कर्मी यहां से अपनी जान बचाकर भागने के लिए विवश हुए। किसी कर्मचारी को चोट नहीं लगी है। वन कर्मियों ने बांगो थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रीतम की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 353, 186, 294, 332, 427, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर एक आरोपी सिद्धार्थ खैरवार व अवधेश खैरवार को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से कुदालीनुमा हथियार बरामद कर जप्त किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments