Friday, May 9, 2025
Homeकोरबाधर्म सेना के प्रवासी सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए भाजपा प्रत्याशी लखन

धर्म सेना के प्रवासी सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए भाजपा प्रत्याशी लखन

कोरबा (खटपट न्यूज़)। धर्म सेना द्वारा आयोजित प्रवासी सम्मान समारोह में पूर्व महापौर कोरबा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन सम्मिलित हुए। उन्होंने धर्म सेना के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी का सम्मान किया।

हिंदू सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए धर्म सेना लगातार काम कर रही है। निश्चित तौर पर कोरबा जिले में हिंदू देवी देवताओं की जगह-जगह पूजा अर्चना एवं प्रतिमा स्थापित होती है हिंदुत्व की रक्षा के लिए धर्म सेना बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र जी की अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है लंबे वर्षों से भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के लगातार संघर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में यह सब संभव हो रहा है। निश्चित तौर पर आज पूरा देश राममय हो गया है। आप सभी नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने तथा कोरबा में भाजपा को भरपूर जन आशीर्वाद देने के लिए आपसे सभी से निवेदन करता हूं सनातन धर्म और धार्मिक कार्यों को बनाए रखने के लिए भाजपा को भरपूर समर्थन करें। कार्यक्रम में धर्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर सिंह, कोरबा भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments