0 निर्वाचन शाखा के ईवीएम VVPAT मशीनों की सुरक्षा में था तैनात

कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में देर रात एक सनसनीखेज घटनाक्रम से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है। यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर के पिछले हिस्से में मौजूद निर्वाचन शाखा से लगे रूम जहां कि ईवीएम मशीनों को रखा गया है, वहां की सुरक्षा में तैनात एक आरक्षक ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। आरक्षक ललित सोनवानी की रक्त रंजित लाश उसके बिस्तर पर मिली है और पास में ही इंसास राइफल भी पड़ा हुआ मिला है। रात लगभग 8 बजे शिफ्ट चेंज होने पर ड्यूटी करने जब CAF का जवान पहुंचा तो उसे घटना का पता चला। उसने अधिकारियों को अवगत कराया। घटना की जानकारी मिलते ही महकमे में हड़कम्प मच गई और आला अधिकारी घटना स्थल पहुंचे। मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ-साथ पुलिस के खोजी डॉग बाघा की भी मदद ली जा रही है। साइबर सेल की टीम भी सक्रिय है और यहां आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है। इस बात की तस्दीक की जा रही है कि यह आत्महत्या ही है या फिर किसी घटना को आत्महत्या का स्वरूप दिया गया है।