Friday, October 18, 2024
Homeकोरबाबाईक में घुसा था कोबरा, कूद कर बचाई जान

बाईक में घुसा था कोबरा, कूद कर बचाई जान

कोरबा(खटपट न्यूज़)। जरा कल्पना कीजिये कि आप बाइक चला रहे हों औऱ एकाएक सांप रेंगता हुआ आपके शरीर से गुजर जाए..! इसकी कल्पना से ही मन सिहर उठता है लेकिन यह वाकया
बीती रात दादर खुर्द गांव में हुआ।
कोरबा जिले के दादरखुर्द में ढेलवाड़ीह निवासी नरेंद्र पात्रे कल रात तकरीबन 9.30 बजे जिला अस्पताल से वापस लौट रहा था की आधे रास्ते दादर खुर्द के पास पहुंचते ही उसको लगा की पैर में कोई सांप चढ़ रहा है। उसने गाड़ी चलाते पैर की ओर देखा तो डर के मारे रौंगटे खड़े हो गये।
एक कोबरा सांप पैर पर चल रहा था और ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, यह मंजर देख नरेंद्र होश गंवाए बगैर बिना देरी किए गाड़ी से कूद गया। आसपास खड़े लोग दुर्घटना की आशंका से वहां दौड़े चले आए जिन्हें बताया कि गाड़ी में सांप है। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई।इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया। जितेंद्र सारथी ने थोड़ी देर में मौके पर पहुंचकर मैकेनिक की मदद से गाड़ी की सीट और टंकी को खुलवाया तो देखा कि कोबरा सांप पेट्रोल टंकी के नीचे बैठा है। बड़ी सावधानी से जैक रॉड की मदद से बाहर निकाल पाने में कामयाब हुए तक जाकर गाड़ी मालिक के साथ आम जनों ने राहत की सांस ली। आमजनों से रेस्क्यू पर धन्यवाद ज्ञापित किया फिर कोबरा सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।
0 जब तक खतरा नहीं, नुकसान नहीं पहुंचाता
जितेंद्र सारथी ने बताया कि सांप ने पैर पर चलने के बावजूद काटा नहीं क्योंकि जब तक सांप को खतरा महसूस नहीं होता, वह इन्सान को नुकसान नहीं पहुंचाता। इस तरह की घटना से लोगों को सीख लेने की आवश्यकता है कि स्कूटी, बाइक चालू करने से पहले अच्छे से जांच कर लेवें।वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा
हेल्प लाईन नंबर
8817534455,7999622151

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments