कोरबा-बालकोनगर, (खटपट न्यूज़)। कोविड-19 कोरोना जैसे संक्रामक महामारी से बचने -बचाने के लिए शासन से लेकर जिला प्रशासन अपने स्तर पर पूरी जद्दोजहद कर रहा है। दूसरी ओर शहर के कुछ ठेकेदार पुत्र एवं व्यापारी व रईसजादे प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर एवं पर्यटन स्थल पर मनाही के बावजूद नियमों को ताक पर रखकर बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक चीजों का उपयोग किए बगैर बाल्को क्षेत्र के पर्यटन स्थल काफी पॉइंट में मौज-मस्ती, शराब पार्टी और गाना बजाना के साथ साथ मजा ले रहे हैं। बारिश के मौसम में काफी पॉइंट में बालको के एक भाजपा नेता के भाई तथा कोरबा के एक ठेकेदार के द्वारा आयोजित इस पार्टी के औचित्य पर कोरोना वायरस संक्रमण काल में सवाल उठना लाजमी है जबकि एक दिन पहले ही एक साथ 37 नए मामले सामने आए हैं। आखिर नियमों का पालन कराने वाले क्या कर रहे हैं ?-इससे बड़ा सवाल यह है कि आखिर उक्त पर्यटन स्थल में अनुमति किसके द्वारा और क्यों दी गई जबकि अभी पर्यटन स्थल खोले नहीं गए हैं। हालांकि इस विषय में जानकारी दिए जाने के बाद कोरबा डीएफओ ने मौके पर टीम भेजकर कार्रवाई कराने की बात जरूर कही है, परंतु सवाल जायज है कि समाज के पढ़े-लिखे और समझदार वर्ग के लोग ही यदि इस तरह कोरोना की महामारी से निपटने के लिए शासन- प्रशासन के प्रयासों को अंगूठा दिखाते रहेंगे और अपनी मौज मस्ती के लिए यदि इस तरह से उल्लंघन करते रहेंगे तो भला कोरोना से जंग कैसे जीती जा सकेगी?