Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeकोरबाKORBA:कटघोरा में पौनी पसारी की दीवार तोड़कर निजी निर्माण,बाजार व तालाब की...

KORBA:कटघोरा में पौनी पसारी की दीवार तोड़कर निजी निर्माण,बाजार व तालाब की भूमि दबाने अध्यक्ष की शिकायत

कोरबा(खटपट न्यूज़)। शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बने पौनी पसारी दैनिक एवं सप्ताहिक सब्जी मार्केट वार्ड क्र.04, बाजार मोहल्ला,कटघोरा के दिवारों को बल पूर्वक गिराकर मकान निर्माण कराने की शिकायत तहसीलदार से की गई है।

सब्जी व्यापारियों ने शिकायत में बताया है कि पवन अग्रवाल पिता स्व. बिहारी लाल अग्रवाल निवासी वार्ड 4 कटघोरा एवं भाई रामकृष्ण अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना पौनी पसारी परिसर के निर्माण के एक वर्ष बाद ही कल दिनांक को आकर बलपूर्वक ड्रिल मशीन लाकर पौनी पसारी परिसर के दिवारों को गिराने लगे। हमारे द्वारा विरोध किया गया तो पवन अग्रवाल ने कहा कि जहाँ जो शिकायत करना है कर लो, मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला। इनके द्वारा पूर्व में भी तालाब के आधा हिस्से को पाट करके दर्ज रकबा से कई गुना अधिक तालाब पर अतिक्रमण कर दिया गया एवं तालाब का अस्तित्व ही खतरे में है। 8

आरोप है कि इनके पूरे परिवार की भूमि से दस गुना अधिक बाजार की भूमि मकान-दुकान का निर्माण कर दिया गया है जिसकी जाँच बहुत आवश्यक है। बाजार आने-जाने वाले ग्राहकों को भी अतिक्रमण का सामना करना पड़ता है। तहसीलदार से आग्रह किया गया है कि बाजार एवं तालाब की भूमि से इनका अतिक्रमण हटाने हेतु तत्काल कड़ी कार्यवाही करें अन्यथा समस्त सब्जी व्यापारी आंदोलन कार्यवाही करने हेतु बाध्य होंगे।

0 कच्ची दीवार को पक्का कराया हूं,कब्जा नहीं किया : इस मामले में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पवन अग्रवाल का कहना है कि उनके द्वारा पौनी पसारी के किसी भी दीवार को तोड़कर कब्जा नहीं किया गया है बल्कि उनके मकान और पौनी पंसारी के बीच एक कच्ची की दीवाल थी और दोनों दीवार के बीच 6 इंच का गैप होने के कारण बारिश का पानी उनके घर के भीतर सीपेज हो रहा था इस सीपेज को दूर करने के लिए उन्होंने कच्ची दीवार को तुड़वाकर मजबूत पक्की दीवार अपने खर्चे से बनवाया है। उन्होंने तालाब पर कब्ज के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि किसी भी शासकीय भूमि, तालाब, बाज़ार और आम रास्ते पर उन्होंने कभी भी कोई भी कब्जा नहीं किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments