Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeकोरबाKORBA BREAK:SDO को जान से मारने पहुंचा राजू नारियलवाला,कमरे में बंद कर...

KORBA BREAK:SDO को जान से मारने पहुंचा राजू नारियलवाला,कमरे में बंद कर बचाई जान

0 घटिया निर्माण को दुरुस्त कराने से है खफा

कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ को अपनी जान बचाने के लिए खुद को कमरे में बंद करना पड़ा। घटिया निर्माण पाए जाने के दौरान उसे दुरुस्त कराने से हुए नुकसान से आक्रोशित होकर ठेकेदार के अधीनस्थ ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है। उसके विरुद्ध थाना में अपराध पंजीबद कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सतीश चंद पाण्डेय अनुविभागिय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उप संभाग क्रमांक – 01 कटघोरा में पदस्थ हैं। SDO
द्वारा कटघोरा न्यायालय परिसर में पीडब्लूडी के माध्यम से कराये जा रहे शासकीय निर्माण कार्यों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है। न्यायालय परिसर कटघोरा में सीसी रोड का निर्माण कार्य ठेकेदार मेसर्स बीआर कन्स्ट्रक्शन डी वर्ग ठेकेदार, ग्राम चिताघुटरी रजकम्मा को पीडब्लूडी संभाग कोरबा द्वारा निविदा पर दिया गया है जिसका अनुबंध क्रं 35 DL 2023-24 है। इस कार्य को स्थल पर ठेकेदार प्रतिनिधी राजू अग्रवाल उर्फ राजू नारियलवाला के द्वारा किया जा रहा है। SDO द्वारा 13 सितम्बर को न्यायालय परिसर के सीसी रोड के निर्माण कार्य का पर्यवेक्षण के दौरान कार्यस्थल पर कराये जाने वाले कार्य में निम्न स्तर को देखते हुए कार्य आदेश में प्रावधानित क्रांक्रीट का कार्य मानक अनुपात एवं मोटाई में गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने हेतु मौजूद ठेकेदार प्रतिनिधी राजू नारियलवाला को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया एवं किये गये कार्य में स्थल पर सुधार भी कराया गया। इसके बाद 14 सितम्बर को सुबह लगभग 9.15 बजे SDO शासकीय रेस्ट हाउस कटघोरा में अपने कमरे में नहाने की तैयारी कर रहा था कि परिसर में राजू अग्रवाल उर्फ राजू नारियल वाला आकर किसी अन्य व्यक्ति को फोन करके बोल रहा था कि तू अपने एसडीओ…को बोल कि बाहर निकले, मैं आज उसे मारूंगा और यह भी बोल रहा था कि मेरा न्यायालय परिसर के सीसी रोड काम में बहुत नुकसान करा दिया है, उसे बिना मारे आज छोडूंगा नहीं, ऐसा कहते हुए गाली देते हुए SDO के कमरे की ओर आ रहा था, तभी रेस्ट हाउस में स्टाफ शिवलाल यादव और श्याम साय पैकरा ने कमरा नं 1 में होना बताया तो दरवाजा को लात से जोरदार मार कर खोलने हेतु धक्का देते हुए बोल रहा था कि निकल ….. आज तुझे जान से मार दूंगा। चूंकि SDO कमरा नं 4 में रुका था तो अंदर से बंद कर लिया। SDO ने घटना की सूचना अपने कार्यपालन अभियंता जीआर जांगड़े को दिया जिसने सूचना एसडीएम कटघोरा को फोन से दिया और एसडीएम ने थाना प्रभारी कटघोरा को सूचना दी। दो आरक्षक रेस्ट हाउस आए तब तक राजू अग्रवाल उर्फ राजू नारियलवाला वहां से भाग गया था। SDO की रिपोर्ट पर राजू अग्रवाल के विरुद्ध धारा 294,506 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments