कोरबा। नमो विचार मंच कोसाबाड़ी के तत्वाधान में शिवाजी चौक सीएसईबी कॉलोनी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानन्द अग्रवाल, वार्ड 19 की पार्षद श्रीमती द्रौपती वर्मा, अधिवक्ता व नमो विचार मंच के जिला महामंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सुमित तिवारी, राज कुमार अग्ये अधिवक्ता, प्रशांत कुमार धुर्य, श्रीमती रीना बरेठ, कृष्णा द्विवेदी, आशीष कुमार, उज्ज्वल दास आदि के द्वारा जन्माष्टमी मनाई गई। बच्चों कृपांश द्विवेदी, अन्वेषा धुर्य, अथर्व धुर्य, हर्षा वर्धन,श्रेया वर्धन, शैली वर्धन, पीहू सिदार, दीक्षा दिवान, अदिती, उज्ज्वल, अविजय के मध्य निबंध, संगीत, डांस, बिस्किट दौड़ एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया।
संगीत व डांस में पीहू सिदार प्रथम, निबंध प्रतियोगिता में अथर्व धुर्य, बिस्कुट दौड़ में कृपांश द्विवेदी प्रथम एवं मटकी फोड़ में हर्षा वर्धन प्रथम स्थान पर रहे। अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।