कोरबा । उरगा पुलिस दो गांजा तस्कर को पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने 4 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक उरगा टीआई लखन पटेल को सूचना मिली कि ग्राम कनकी की ओर से दो युवक कार क्रमांक सीजी 11 एजी 3382 मारूति वैगानार में गांजा लेकर कोरबा की ओर आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई। कथरीमाल के समीप घेराबंदी कर उक्त कार को रूकवाया गया। पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों से नाम पता पूछा जिसमें एक ने अपना नाम करण कुमार लहरे, जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत नवापारा खैजा निवासी 23 वर्ष एवं दूसरा नगवा निवासी अमरदास अनंत 27 वर्ष बताया। कार की तलाशी लिए जाने पर सीट के बीच में दो प्लास्टिक की बोरी में 40 किलो गांजा रखा मिला। जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रूपए बताई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्याययिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf