कोरबा. सीतामणी स्थित लायंस स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के पालकों से स्कूल फीस वसूली के लिए दबाव डालने पर मंगलवार को पालकों ने स्कूल प्रबंधन का घेराव कर दिया।
पालकों की एकजुटता, दबाव और विरोध को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने फीस वसूली पर रोक लगा दी। कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन की मांग पर आनलाइन क्लास की नई फीस तय करने का फैसला लिया है। स्कूल प्रबंधन शीघ्र बैठक लेकर पालकों को राहत देने के उपाय करने का भरोसा दिलाया है।