Friday, October 18, 2024
HomeकोरबाKORBA:तेज रफ्तार वाहन छीन रहे खुशियाँ,युवा BJP नेता, 2 मित्र हुए शिकार

KORBA:तेज रफ्तार वाहन छीन रहे खुशियाँ,युवा BJP नेता, 2 मित्र हुए शिकार

0 गौमाता चौक व कुसमुंडा में दर्दनाक हादसा


कोरबा(खटपट न्यूज़)। जिले में शहरी,उप नगरीय और आऊटर की विभिन्न सडक़ों पर तेज रफ्तार से दौड़ते वाहनों के चालकों की लापरवाही से लोगों की जिंदगी चंद मिनट में तमाम होकर परिवार की खुशियां छिन रही है। सडक़ हादसों को रोकने के तमाम दावों और तथाकथित कागजी उपायों को लापरवाह चालक व तेज रफ्तार खोखला साबित कर रहे हैं। भारी वाहनों के चालक तो कीड़े-मकोड़े की तरह लोगों को रौंद कर आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे ही एक दर्दनाक हादसे में एसईसीएल कर्मी 2 मित्रों की मौत हो गई वहीं पूर्व के हादसे में शहर के भीतर तेज रफ्तार कार से घायल हुए युवा भाजपा नेता ने दम तोड़ दिया।


जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार देर रात लगभग 10.45 बजे कुसमुंडा थाना अंतर्गत वैशालीनगर पेट्रोल पंप के निकट मार्ग में घटित हुआ। एसईसीएल की कुसमुंडा परियोजना में कार्यरत एवं घनिष्ठ मित्र संतोष कुमार एवं जगत रौशन मिंज अपने परिचित के घर छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। ये दोनों अपने मोटर साइकिल पर सवार होकर वापस घर विकासनगर आवासीय कालोनी लौट रहे थे कि तेज रफ्तार ट्रक के लापरवाह चालक जो कि अपनी साइड छोडक़र गलत साइड में वाहन चला रहा था, ने इन्हें चपेट में ले लिया। भारी-भरकम ट्रक के पहिए तले आकर मोटर साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जगत रौशन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संतोष कुमार की सांसें चल रही थी। सूचना बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने घायल हो तत्काल अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही संतोष ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने 2 मौतों पर मर्ग कायम करने के साथ ही दुर्घटनाकारित व क्षतिग्रस्त वाहनों को जप्त कर लिया है। धारा 279, 337, 304 ए भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है। पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता के लिए प्रयास जारी है।
0 घायल युवा भाजपा नेता ने दम तोड़ा


सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलीडुग्गू गौ माता चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने तीन दिन पहले बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया था। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार उपरांत बिलासपुर रेफर किया गया। घायल की पहचान ग्राम भिलाईखुर्द निवासी सचिन पटेल के रूप में की गई जो भारतीय जनता पार्टी में कोरबा विधानसभा सोशल मीडिया सह प्रभारी था। उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। निधन की खबर से पार्टीजनों में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी। इधर पुलिस द्वारा दुर्घटनाकारित कार चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments