
कोरबा (खटपट न्यूज़)। युवा भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जनपद सदस्य व कांग्रेस नेता राजू खत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शिकायत किया है। आरोप है कि शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण कराया गया है।

इस अवैध निर्माण को वैध बताने के लिए जमीन की खरीदी-बिक्री संबंधी दस्तावेज तैयार कराया गया है जबकि सरकारी जमीन की खरीदी-बिक्री नहीं हो सकती। हालांकि इस मामले में जनपद सदस्य राजू खत्री ने सभी आरोप को निराधार बताते हुए कहा है कि यह सब उनकी छवि धूमिल करने की साजिश है।

