Friday, May 9, 2025
HomeकोरबाKORBA:बैंक की नोटिस के बाद खुदकुशी कर ली व्यापारी ने

KORBA:बैंक की नोटिस के बाद खुदकुशी कर ली व्यापारी ने

0 कर्ज तत्काल पटाने और दुकान सीज करने की धमकी से था परेशान

कोरबा(खटपट न्यूज़)। एक व्यवसायी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। प्रारंभिक तौर पर बात सामने आई है कि बैंक से लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए लगातार दबाव प्रबंधन द्वारा बनाया जा रहा था जिससे परेशान होकर यह कदम उठाया।
जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर चौक में इंडियन काफी हाऊस के पास श्याम ऑटो डील का संचालन भुनेश्वर गोस्वामी के द्वारा किया जा रहा था। उसने आज दोपहर खपराभ_ा, कांशीनगर स्थित अपने निवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस यहां पहुंची और मर्ग पंचनामा बाद शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि उसने एक बैंक से लगभग 9 लाख रुपए का कर्ज ढाई साल पहले लिया था जिसकी अदायगी धीरे-धीरे कर रहा था। बैंक प्रबंधन द्वारा उसे तत्काल पैसा जमा करने के लिए कहा जाने लगा और कर्मचारी पहुुंचकर दुकान सीज करने की चेतावनी दे गए थे। परिजन के मुताबिक बैंक प्रबंधन के रवैया से वह काफी परेशान और मानसिक तनाव में था इसके बाद उसने यह कदम उठाया। बहरहाल पुलिस विवेचना के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments