Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
HomeकोरबाKORBA:नगद नहीं मिला तो फोन-पे में ट्रांसफर कर लूटा

KORBA:नगद नहीं मिला तो फोन-पे में ट्रांसफर कर लूटा

0 3 नाबालिग सहित 7 आरोपी पकड़े गए
कोरबा(खटपट न्यूज़)। विगत दिनों थाना उरगा क्षेत्र में ट्रक ड्रायवरो से मोटर सायकल में सवार कुछ युवक समुह बनाकर ड्रायवरो को डरा धमकाकर नगदी व मोबाईल फोन लूट को अंजाम दिया।

प्रार्थी भुपेन्द्र मरावी निवासी बक्साही थाना पाली के रिपार्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा यु. उदय किरण को थाना प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया। उरगा पुलिस ने टीम गठित कर अज्ञात लुटेरो की पतासाजी शुरू की। मुखबिर की सूचना पर सण्डैल निवासी दुबराज लहरे को पकड़कर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया तथा बताया कि अपने साथी अमन साहु पिता प्रेमलाल साहु सा० ढोढीपारा भैसखटाल, निखिल कश्यप पिता स्व. खगेन्द्र कुमार उम्र 19 वर्ष सा० राताखार, अभिषेक वैष्णव पिता लक्ष्मी प्रसाद उम्र 19 वर्ष सा० गेंदराम के किराये के मकान में चैनपुर थाना दीपका एवं 03 नाबालिक बालको के साथ मिलकर दिनांक 02.08.23 के रात्रि करीबन 1 बजे दो मोटर सायकल में सवार होकर मड़वारानी मैन रोड़ में किनारे खड़े ट्रक के दरवाजा को खुलवाकर डरा धमकाकर ड्रायवर व उसके साथी से 02 नग वीवो एवं पोको कम्पनी के मोबाईल तथा 4500 रू. जो ड्रायवर भुपेन्द्र मरावी के फोन पे में था को आरोपी अमन साहु के द्वारा आरोपी दुबराज लहरे के फोन पर भेज दिया। और वहाँ से फरार हो गये। आरोपी दुबराज के निशादेही पर अन्य 03 आरोपी व 03 अपचारी बालको को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सभी ने जुर्म स्वीकार किया तथा बरबसपुर मेन रोड़, कनकी, मुड़पार, सर्वमंगला क्षेत्र में लुट व प्रयास करना बताये है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 नग स्प्लेंडर प्रो मोटर सायकल बिना नंबर एवं 05 नग विभिन्न कंपनियों का मोबाईल फोन जप्त किया गया गया है। जिसके संबंध में पृथक से पतासाजी की जा रही है। आरोपियो को अपराध धारा 392,34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया है।
सम्पुर्ण कार्यवाही में उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी, स.उ.नि. बलीराम निराला, संतराम सिन्हा, आरक्षक कौशल प्रसाद महिलांगे, नितेश तिवारी, प्रेम साहु, नरेश टांण्डेल, हितेश राव, सनोज सिंह, शिव चौहान सैनिक सान्तनु राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments