
कोरबा(खटपट न्यूज)। किशोरी को प्रेमजाल में फांसकर शारीरिक संबंध के फलस्वरूप गर्भवती होने पर उसका गर्भपात कराया। झोलाछाप बंगाली डॉक्टर और प्रेमी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कोरबा जिले के जटगा पुलिस सहायता केन्द्र क्षेत्र के ग्राम मेरई में 16 साल की बालिका के साथ गांव के मोहन सिंह गोंड़ पिता दल साय 24 वर्ष के द्वारा झांसे में लेकर शारीरिक संबंध स्थापित किया गया। 5-6 महिने में कई बार दुष्कर्म के फलस्वरूप पीड़िता गर्भवती हो गई। इस पर मोहन सिंह ने गर्भपात कराने का जतन किया। किशोरी को धमकाया भी। फिर बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम बेतलो में रहने वाले मूलत: पश्चिम बंगाल के निवासी कल्पतरू राय पिता कुमारेश राय 48 वर्ष नामक बंगाली डॉक्टर से गर्भपात करने की दवा खिलाया। दवा के प्रभाव से गर्भपात तो हो गया लेकिन रक्तस्त्राव लगातार होने से पीडि़ता की हालत खराब होने लगी। उसने अपनी मां को इस बारे में बताया फिर पता जटगा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया। कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर ने बताया कि जटगा चौकी में मोहन सिंह के विरूद्ध धारा 376 (2)(एन), 506 भादवि तथा पाक्सो एक्ट की धारा 6 एवं बंगाली डॉक्टर के विरूद्ध अवैध गर्भपात की धारा 312, 315, 318 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया।