0 लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े शंकर-रोहिणी व रवि रजक

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हुंकरा में स्थित मां कोसगई सेवा संस्थान सेवा का पर्याय बन चुका है। मां कोसगई के दरबार से शुरू हुआ सेवा का यह कार्य संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी शंकर लाल रजक और उनकी धर्मपत्नी पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती रोहिणी रजक व पुत्र रवि रजक के द्वारा अनवरत जारी रखा गया है। ना सिर्फ हुंकरा बल्कि इसके आसपास के गांव और क्षेत्रों में शंकर लाल रजक खुले हाथों से लोगों के सुख-दुख में सहयोग करते आ रहे हैं। जरूरतमंद लोगों के घरों में होने वाले सुख और दु:ख के कार्यों में आर्थिक मदद के साथ-साथ जिस तरह की भी सहायता की जरूरत पड़ती है उसमें यथासंभव सहयोग इनके द्वारा प्रदान किया जाता रहा है। शंकर रजक ने मरीजों को आपातकालीन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एंबुलेंस की सेवा भी शुरू की है। पानी के टैंकर भी जरूरत पर उपलब्ध कराते हैं। क्षेत्र के अनेक जरूरतमंदों को इसका लाभ मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।
शंकर रजक ने कहा है कि उनके खिलाफ कुछ लोगों ने गलत माहौल बनाने का भी काम किया लेकिन वह इससे विचलित नहीं होंगे। मां कोसगई सेवा संस्थान ने सेवा का जो बीड़ा उठाया है उसे वे आजीवन लगातार जारी रखेंगे। उन्होंने बताया कि वह अपने सेवा कार्य का दायरा आगामी दिनों में बढ़ाने वाले हैं,ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों के काम आ सकें। कोई भी जरूरतमंद गरीब, दु:खी मदद लेने के लिए कभी भी संपर्क कर सकता है। ग्राम हुंकरा में मुख्य मार्ग पर ही मां कोसगई सेवा संस्थान का कार्यालय और निवास स्थित है।