Monday, March 17, 2025
HomeUncategorizedरायपुर में फिर मिले सबसे ज्यादा कोरोना मरीज.

रायपुर में फिर मिले सबसे ज्यादा कोरोना मरीज.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज फिर कोरोना के आंकड़े ने 250 को पार कर लिया है। अकेले रायपुर जिले में 135 संक्रमित मिलने की खबर है, वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 3 मौतें भी हो चुकी हैं। आंकड़ों के संबंध में मिली नवीनतम जानकारी के मुताबिक, रायपुर में अब तक 135 मरीज मिले हैं वहीं दुर्ग में 18, राजनांदगांव में 15, जांजगीर-चाम्पा में 12, नारायणपुर में 11, जशपुर में 9, महासमुंद में 8 और बिलासपुर में 6 मरीजों के मिलने की सूचना है। जिस तेजी से आंकड़े बढ़ रहे हैं, अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात तक संक्रमितों की संख्या और भी बढ़ सकती है। लगातार बढ़ती संख्या ने प्रशासन की सक्रियता बढ़ा दी है। कांटेक्ट ट्रैसिंग के लिए शिक्षकों, महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। टेस्ट के सेंटर्स भी बढ़ाए जा रहे हैं, वहीं कोविड अस्पताल भी बड़ी संख्या में शुरू करने की तैयारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments