Friday, October 11, 2024
Homeकोरबाअवैध रेत भंडारण पर कटघोरा एसडीएम ने की कार्रवाई, बड़ी मात्रा में...

अवैध रेत भंडारण पर कटघोरा एसडीएम ने की कार्रवाई, बड़ी मात्रा में रेत व गिट्टी जब्त

कोरबा। एसडीएम कटघोरा सूर्य किरण तिवारी की अगुवाई में नायब तहसीलदार शशिभूषण सोनी, रविशंकर राठौर की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रेत भंडारण एवं खनिज नियमावली के उल्लंघन के संशय ग्राम भैरोताल स्तिथ आर सी सी प्लांट एवं फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में आर सी सी प्लांट में रेत व गिट्टी के अवैध भंडारण पाए जाने तथा मौके पर भंडारण संबधित दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जाने पर 25 हाईवा रेत मात्रा लगभग 350 घन मीटर व गिट्टी 12 हाइवा मात्रा लगभग 150 घन मीटर जब्ती की कार्यवाही की गई। वहीं समीप स्तिथ फ्लाई ऐश ब्रिक्स से 46 हाइवा मात्रा लगभग 650 घन मीटर रेत जब्ती की कार्यवाही की गई। कुल रेत मात्रा 1000 घन मीटर व गिट्टी 150 घन मीटर जब्त किया गया। आर सी सी प्लांट के संचालक राकेश कुमार व्यास व फ्लाई ऐश ब्रिक्स के संचालक अरविंद कुमार सिंह है । टीम में नायब तहसीलदार कटघोरा , दीपका , हल्का पटवारी संदीप तिवारी सहित पुलिस थाना कुसमुंडा की टीम रही जिनके द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments