Saturday, December 21, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाभाजपा पार्षद ने दी बलात्कार करवा देने और जान से मारने की...

भाजपा पार्षद ने दी बलात्कार करवा देने और जान से मारने की धमकी, कचरा बीनने वाली महिलाओं से 5-5 सौ रुपए मांगे

कोरबा-छुरीकला। नगर पंचायत छुरीकला के वार्ड क्र.-6 के भाजपा पार्षद देवेंद्र देवांगन ने कचरा बीनकर गुजर-बसर करने वाली महिलाओं से 5 सौ रुपए उगाही करने की कोशिश की। मना करने पर पार्षद ने गाली-गलौज करते हुए सभी महिलाओं का यहीं बलात्कार करवा देने और जान से मरवा देने की धमकी देते हुए एक महिला संतोषी सागर से लात-घूसों से मारपीट भी की। जान बचाकर भागी महिलाओं ने अपने घर कोरबा लौटकर बाद में इसकी शिकायत कटघोरा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने पार्षद देवेद्र देवांगन के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की है। गौरतलब है कि सिटी कोतवाली अंतर्गत मोतीसागर पारा में निवासरत लक्ष्मी बरई कचरा बिनने का काम करती है। विगत 7 अगस्त की सुबह 9 बजे वह संध्या बरई, सिमरन व संतोषी सागर के साथ कचरा बिनने फुलवारी बस्ती गली छुरी गई हुई थी, जहां कचरा बिनने के दौरान पार्षद देवेन्द्र देवांगन इनके पास पहुंचा और उनसे कचरा बिनने के एवज में 500-500 रुपए मांगा। यह भी कहा कि 5 सौ रुपए प्रतिदिन नहीं दोगे तो तुम लोगों को यहां कचरा बीनने नहीं दूंगा। महिलाओं ने गरीबी का हवाला देते हुए जीवन गुजर-बसर करने और पैसा देने में असमर्थता जताई तो पार्षद ने मर्यादा की सभी हदों को पार कर दिया। किसी तरह जान बचाकर भागी महिलाएं कोरबा लौट आईं। बारिश होने और साधन नहीं मिलने से दूसरे दिन रिपोर्ट कराने नहीं पहुंच सकी, किन्तु 9 अगस्त को कटघोरा थाना पहुंचकर देवेंद्र देवांगन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने लक्ष्मी बरई की रिपोर्ट पर देवेन्द्र देवांगन के खिलाफ अपराध क्रमांक 220/20 पर जुर्म दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments