Monday, November 25, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
Homeकोरबामंत्री मरकाम का सघन दौरा,सतरेंगा में विश्राम करेंगे

मंत्री मरकाम का सघन दौरा,सतरेंगा में विश्राम करेंगे

24 से 28 जुलाई तक करेंगे विभागीय काम-काज की समीक्षा

रायपुर/कोरबा(खटपट न्यूज़)। प्रदेश के आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री मोहन मरकाम 24 जुलाई से 28 जुलाई तक रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर, कोण्डागांव और बस्तर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही विभागीय काम-काज की समीक्षा करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मंत्री मोहन मरकाम 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान नवा रायपुर अटल नगर के सभाकक्ष में विभागीय काम-काज की समीक्षा करेंगे। दोपहर 3 बजे रायपुर से सरगुजा के लिए रवाना होंगे। वे रात्रि 8 बजे जिला कोरबा के सतरेंगा पहुंचकर वहां रात्रि विश्राम करेंगे।
25 जुलाई को सुबह 8.30 बजे अम्बिकापुर के लिए रवाना होंगे और वहां दोपहर एक बजे अम्बिकापुर के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। मंत्री श्री मरकाम 26 जुलाई को सुबह 5 बजे अम्बिकापुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे और वहां कलेक्ट्रेट बिलासपुर के मंथन सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। बैठक पश्चात शाम 5 बजे बिलासपुर से रवाना होकर रात्रि 8 बजे बस्तर बाड़ा रायपुर पहुंचेंगे।

मंत्री श्री मरकाम 27 जुलाई को सुबह 5 बजे रायपुर से कोण्डागांव के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां सबेरे 8 बजे आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री मरकाम 28 जुलाई को सुबह 11 बजे जगदलपुर जिला बस्तर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर एक बजे जिला बस्तर के प्रेरणा हॉल में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक पश्चात शाम 5 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे कोण्डागांव पहुंचेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments