0 डीजल चोर रौनक और साथियों पर एफआईआर, तार चोरों की तलाश
कोरबा (खटपट न्यूज)। एसईसीएल की खदानों में वाहनों से डीजल चोरी को लेकर मची हाय-तौबा और एक-दूसरे को निपटाने के लिए रची जा रही साजिशों के बीच गेवरा परियोजना खदान क्षेत्र में डम्पर से 200 लीटर डीजल की चोरी कर ली गई। सुरक्षा उपनिरीक्षक धनाराम ने प्रतिबंधित क्षेत्र खदान के सद्भाव फेस में खड़े डम्पर बेलाज 150 टन क्र. 4085 के टंकी से पाइप डालकर डीजल चोरी करने की रिपोर्ट दीपका थाना में दर्ज कराया है। घटना दिनांक 23 जुलाई की रात 3 बजे पेट्रोलिंग पार्टी को इसकी सूचना मिली थी कि रौनक गुप्ता निवासी दीपका अपने साथियों के साथ डंपर की टंकी से डीजल निकालकर चोरी कर रहा है। पेट्रोलिंग पार्टी वहां पहुंची तो तब तक रौनक गुप्ता और साथी भाग चुके थे। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए 200 लीटर डीजल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। धारा रौनक गुप्ता व साथियों पर 34, 379, 447 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि एसईसीएल के खदान क्षेत्रों में डीजल, कोयला सहित अन्य संसाधनों की चोरी को रोक पाने में तमाम सुरक्षा उपायों के बाद भी कोई खास सफलता नहीं मिल पा रही है। इस बीच पिछले दिनों भी डीजल चोरी का एक मामला कुसमुण्डा क्षेत्र में पकड़ा गया, लेकिन इसकी स्क्रिप्ट सवालों और संदेहों के घेरे में अब भी है। टैंकर और एक अन्य वाहन के स्वामित्व को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं किए जाने से मामला उलझा हुआ है। हालांकि प्रबंधन ने इस मामले में अपने आप को सक्रिय जताने की कोशिश की है, लेकिन तगड़ी और कड़ी सुरक्षा के बाद इस तरह की घटना का हो जाना संदेहास्पद है। अपुष्ट तौर पर स्थानीय सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि डीजल चोरी में भीतर के रंगे हुए हाथों को पाक साफ बताने की कवायद जोर-शोर से हो रही है और ठीकरा कहीं और फोड़ा जा रहा है। थम-थम कर डीजल की चोरी तो अंदर ही अंदर सभी खदानों में हो रही है,बस ध्यान भटकाने के लिए कुछ कार्यवाही करनी/करानी पड़ती है।
0 मड़वा-खेदामारा लाइन से कंडक्टर तार की चोरी
चोरी की एक अन्य वारदात पाली थानांतर्गत ग्राम मादन में हुई है। कोरबा-मड़वा-खेदापारा 400 केवी का काम ग्राम मादन के पास लोकेशन क्र. 152, 153 एवं 154 में चल रहा है। 20 जुलाई की रात 8 बजे से 21 जुलाई के 4 बजे के मध्य यहां से 100 मीटर कंडक्टर तार कीमती करीब 45 हजार रूपए की चोरी कर ली गई। यह कार्य करा रहे ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाईजर मोतीलाल प्रजापति 35 वर्ष के द्वारा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी रवि वर्मा एवं छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पारेषण कंपनी लिमिटेड के अधिकारी एई तामेश्वर सिंह तथा ईई सुभाष भगत को फोन पर सूचना दिया गया। साइट पर कार्यरत चौकीदार बंधनराम, दिलबोध, अजय गोंड़ से भी पूछताछ किया लेकिन वे कुछ नहीं बता सके। मोतीलाल ने 22 जुलाई को चोरी की रिपोर्ट पाली थाना में दर्ज कराया जिस पर धारा 379 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना व पता तलाश किया जा रहा है।