Tuesday, December 24, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeछत्तीसगढ़हादसा:नाला के लिए खुदाई, तीन मंजिला ईमारत ढही

हादसा:नाला के लिए खुदाई, तीन मंजिला ईमारत ढही

0 बिलासपुर जिले के मंगला चौक में हुआ हादसा

बिलासपुर(खटपट न्यूज़)। बिलासपुर जिले में मंगला चौक के पास एक इमारत ढह गई। उस इमारत के निकट एक नाला बनाया जा रहा था। इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बिलासपुर शहर के व्यस्त मंगला चौक के पास शनिवार सुबह एक तीन मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। संयोग रहा कि हादसे के दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था। इस बिल्डिंग में मेडिकल शॉप व ज्वेलरी शॉप भी थी। बिल्डिंग के ठीक नीचे नाला निर्माण का काम हो रहा था। नाला बिलकुल बिल्डिंग से लगाकर बनाया जा रहा था। बारिश के चलते दीवारों व नींव में काफी नमी भी बनी हुई थी। सुबह अचानक तीन मंजिला इमारत ढहने लगी। लोगों ने निगम पर आरोप लगते हुए कहा कि यह निगम की लापरवाही का नतीजा है। बिल्डिंग से सटाकर नाला निर्माण करने से बिल्डिंग का बेस कमजोर हुआ और यह दुर्घटना हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला खुदाई से पहले इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई थी, इसके बावजूद इसे नजरअंदाज किया गया।
0 मुआवजा की मांग
पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी बुलवाकर मलबा हटवाया। इस दौरान व्यापारी जेसीबी के ड्राइवर को रोक कर नुकसान भरपाई की मांग करने लगे। उनका कहना है कि दुकान संचालक को इतना नुकसान हुआ है, पहले उसकी भरपाई होनी चाहिए। इस घटना से उक्त बिल्डिंग के दुकान संचालकों को भारी नुकसान हुआ है।
0 बता रहे नगर निगम की लापरवाही
बरसात का मौसम आने से पहले जहां नाली आदि का निर्माण पूर्ण हो जाना चाहिए वहीं अब बरसात के मौसम में भी निर्माण कराया जा रहा है। बारिश के मौसम में इन निर्माण कार्यों से बड़ी दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। इसमें नगर निगम की लापरवाही साफ दिखाई पड़ती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments