कोरबा(खटपट न्यूज)। शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के बाद भी कई स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित नज़र आ रहे हैं या फिर समय पर नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन सख्त है।
इसी कड़ी में कोरबा जिले के पोड़ी- उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत घुमानीडांड के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक जगतपाल कोर्चे द्वारा स्कूल में बच्चों को स्कूल में पढ़ाना छोड़ आम आदमी पार्टी का प्रचार- प्रसार किया जा रहा था और समाचार पत्रों में प्रकाशित भी हुआ। उक्त मामले में ब्लॉक शिक्षाधिकारी द्वारा जांच की गई जिसमें जगतपाल कोर्चे को दोषी पाए जाने पर जिला शिक्षाधिकारी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जगतपाल कोर्चे को निलंबित कर दिया है। सहायक शिक्षक जगतपाल कोर्चे को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता शासन द्वारा दिया जाएगा।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf