Thursday, February 6, 2025
Homeबिलासपुरकहीं और कत्ल कर सरेराह लाश फेंक भागे कार सवार, इलाके में...

कहीं और कत्ल कर सरेराह लाश फेंक भागे कार सवार, इलाके में सनसनी,आरोपियों की तलाश जारी

बिलासपुर(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिला में कार सवार अज्ञात लोगों ने चलती गाड़ी से लाश फेंका और भाग निकले. वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक करीब 28 से 30 वर्ष के युवक की हत्या के बाद लाश ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है। मंगलवार की दोपहर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में गुंबर पेट्रोल पंप चौक के पास की यह घटना है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
सिरगिट्टी पुलिस अज्ञात कार की तलाश में जुटी है. वहीं लाश की भी पहचान के लिए मशक्कत की जा रही है। मृतक की पहचान होने के बाद मामले में जांच और कार्यवाही आगे बढ़ सकेगी। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। इस घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है ताकि कोई इनपुट मिल सके। अन्य विभिन्न बिंदुओं पर भी जांच पड़ताल जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments