Wednesday, February 5, 2025
Homeकोरबासेवानिवृत्ति पर एसआई माधव तिवारी को दी गई विदाई

सेवानिवृत्ति पर एसआई माधव तिवारी को दी गई विदाई

कोरबा (खटपट न्यूज)। पुलिस विभाग में 42 वर्षों तक सेवा देकर 31 जनवरी को एसआई माधव तिवारी सेवानिवृत हुए। पुलिस विभाग में वे आरक्षक के पद पर पदस्थ हुए थे। उन्होंने मेहनत, अनुशासन और कार्य कुशलता से जरिए लगातार पदोन्नत होते हुए एसआई बनने तक का सफर तय किया। सेवानिवृत्त होने पर पुलिस परिवार की ओर से सिटी कोतवाली परिसर में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एएसपी यूबीएस चौहान, सीएसपी भूषण एक्का, कोतवाली प्रभारी एमबी पटेल समेत अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। जिन्होंने एसआई माधव तिवारी को पुष्प गुच्छ व माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनके साथ किए गए कार्य का अनुभव साझा की। सभी ने बताया कि विवेचना और कुशल लेखन के लिए विभाग में उनकी अलग पहचान रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments