Saturday, July 27, 2024
Google search engine

Google search engine
Homeकोरबाकरोड़पति बनाने का झांसा देने वाला एक और गिरफ्तार

करोड़पति बनाने का झांसा देने वाला एक और गिरफ्तार


कोरबा(खटपट न्यूज़)। 1 लाख रुपये देने पर एक साल में करोड़पति बनाने का झांसा देने के प्रकरण में सिविल लाइन थाना अंतर्गत सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र में दर्ज अपराध क्रमांक 128 /2023; 138/ 2023
धारा -420, 467, 468, 471,120 बी भादवि के मामले में एक और आरोपी तूरेंद् उर्फ मनीष दिव्य पिता महेंद्र कुमार दिव्य 36 वर्ष निवासी ग्राम जोरहाडबरी हाल मुकाम बाल्को को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ज्योति कुमार सोनी तथा नागेश्वर दास महंत ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि राजेंद्र व्यवाह मनीष दिव्य, मेवा लाल साहू, भुनेश्वर साहू,भोलाराम नामक व्यक्ति द्वारा आरपी ग्रुप नामक कंपनी फर्जी रूप से बनाकर लोगों को लोक लुभावन ₹100000 रुपए जमा करने पर एक वर्ष के अंदर 10000000 रुपए मिलेगा कह कर लोगों से वर्ष 2016 से कई करोड़ रुपए जमा कराया और किसी भी व्यक्ति को रकम वापस नहीं किया प्रार्थी द्वारा छप्पन लाख रुपए जमा किया गया है जो रकम मांगने पर टालमटोल कर रहा है। जिस पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। पूर्व में मुख्य आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी तैयार किए गए दस्तावेज जप्त किया गया था। आरोपी मनीष दिव्या को पूछताछ बाद उसके कब्जे से कई बैंकों का पासबुक खाता, सात चार पहिया वाहन, कंप्यूटर, प्रिंटर तथा नोट गिनने का मशीन, तीन वॉकी टॉकी आदि को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी से लगभग ₹7000000 का समान जप्त किया गया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments