Thursday, February 6, 2025
Homeबिलासपुरअच्छी कार्यवाही:मॉडिफाई सायलेंसर वाले बाईकों की धरपकड़

अच्छी कार्यवाही:मॉडिफाई सायलेंसर वाले बाईकों की धरपकड़

बिलासपुर(खटपट न्यूज़)। अपने आनंद और रुतबे के लिए दूसरों का चैन छीनने वाले मोटर साइकिल चालकों पर पुलिस ने बड़ी और बेहतर कार्यवाही की है। बिलासपुर शहर के मुख्य स्थानों में सरप्राइज चेकिंग लगाकर 138 संदिग्ध बुलेट वाहनों की चेकिंग की गई, रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल के ओरिजिनल साइलेंसर को निकाल कर अधिक कर्कश आवाज करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर वाले कुल 81 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार (भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू के मार्गदर्शन में बिलासपुर के प्रमुख चौराहों में सरप्राइज चेकिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान रॉयल इनफील्ड कंपनी की मोटरसाइकिल के ओरिजिनल साइलेंसर को निकालकर अधिक और कर्कश आवाज करने वाले साइलेंसर लगाकर मोटरसाइकिल चलाने वालों की गाड़ियों की जांच की गई जांच में मिली अवैधानिक गाड़ियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments