Thursday, February 6, 2025
Homeकोरबाकिशोरी का अपहर्ता व दुष्कर्मी गिरफ्तार, हरदीबाजार पुलिस को एमपी में मिली...

किशोरी का अपहर्ता व दुष्कर्मी गिरफ्तार, हरदीबाजार पुलिस को एमपी में मिली सफलता


कोरबा-(खटपट न्यूज़)। किशोरी की गुमशुदगी के मामले में हरदीबाजार पुलिस ने मध्यप्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को बरामद करने में सफलता हासिल की है।
हरदीबाजार थाना प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्रांतर्गत निवासी एक ग्रामीण की नाबालिग पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसला कर अपहरण कर ले जाने की शिकायत 23 मार्च को दर्ज की गई। 22 मार्च को इस घटना की जानकारी होने उपरांत परिजनों द्वारा अपने स्तर पर तलाश के बाद दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि का जुर्म कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पतासाजी शुरू की गई। मुखबिर और तकनीकी स्तर पर की गई विवेचना के दौरान नाबालिग और संदेही के जिला विदिशा मध्यप्रदेश राज्य में रहने की जानकारी प्राप्त हुई। थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम इन्हें पकड़ने के लिए विदिशा भेजी गई। स्थानीय पुलिस की मदद से विदिशा जिले के ग्राम वारखेड़ा घोसी, थाना मुरवास से आरोपी हरिओम अहिरवार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पीड़िता को बरामद किया गया। पीड़िता का कथन दर्ज करने उपरांत प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 366, 376(2)(ढ)भादवि तथा 4,6 पॉक्सो अधिनियम भी जोड़ी गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल करा दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक अजय पाण्डेय, आरक्षक सोहन पटेल, अनिल पोर्ते, गौकरण श्याम, गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments