Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeकोरबाKORBA:DSPM में घास काटते गला कट गया मजदूर का

KORBA:DSPM में घास काटते गला कट गया मजदूर का

कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, बुधवारी में गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। घास काटने की मशीन का ब्लेड कर्मचारी के गले में जा घुसा और वह लहूलुहान हो गया। उसका गहन उपचार कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जख्मी लक्ष्मण, एमके पटेल नामक ठेकेदार के अंतर्गत ठेका कर्मी है, जो प्लांट के अंदर बड़े घास को मशीन के माध्यम से काटने का काम करता है। रोज की तरह वह गुरुवार की सुबह काम करने आया हुआ था. दोपहर के वक्त वह घास काटने वाली मशीन को चालू किया. इस दौरान उसका ब्लेड टूट कर सीधे उसके गले में जा घुसा। इसके बाद और तुरंत बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ी जहां तत्काल उसे सीएसईबी स्थित विभागीय अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां उसकी हालत को देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहां भी डॉक्टर ने उसकी हालत बेहद नाजुक बताए, फिर परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर गए। जिला मेडिकल कॉलेज ने जिला अस्पताल मेमो भेजकर घटना की जानकारी दी है. वहीं इस मामले को लेकर जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मेमो मिला, लेकिन घायल को परिजन निजी अस्पताल लेकर चले गए हैं. इस संबंध में संबंधित थाना चौकी को सूचना देकर बयान दर्ज किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments