Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeकोरबाKORBA:मोबाइल ने कराया हादसा,कार खंभे फिर ट्रक से टकराई

KORBA:मोबाइल ने कराया हादसा,कार खंभे फिर ट्रक से टकराई

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कार चलाते वक्त फोन आने पर चालक के द्वारा मोबाइल उठाना बड़े हादसे की वजह बन गया। अनियंत्रित हुई कार पहले बिजली के खंभे से टकराई और इसके बाद कुछ आगे बढ़ी तो ट्रक से टकरा गई। कार के जहां पर परखच्चे उड़ गए वहीं इसमें सवार 3 लोग घायल हो गए जबकि तीन अन्य बाल-बाल बच गए।

सूचनाओं के मुताबिक यह हादसा कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे-130 पर स्थित व बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ई में यादव होटल के पहले गुरुवार सुबह करीब 11 बजे घटित हुआ। बांगो थाना में पदस्थ एएसआई श्री पैकरा ने बताया कि दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिवरता निवासी एवं एसईसीएल कर्मी पुनीराम प्रजापति अपनी स्टाइलो कार क्रमांक सीजी 12 आर 0832 में सवार होकर स्वयं चलाते हुए प्रेमनगर सरगुजा के लिए रवाना हुआ था। कार में उसके साथ बेटी मोनिका एवं अन्य परिजन हीरा, चंद्रकांत, रश्मि व साक्षी प्रजापति भी सवार थे। रश्मि को प्रेमनगर में परीक्षा में शामिल होना था एवं प्रेम नगर में ही स्थित एक अन्य आवास में सामान लेकर भी इन्हें जाना था। बताया गया कि ग्राम मड़ई से गुजरते वक्त कार चला रहे पुनीराम को किसी का फोन आया और उसने जैसे ही मोबाइल पर बात करना चाहा तो इस दौरान उसका नियंत्रण स्टेरिंग से हट गया और अनियंत्रित कार सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई। हालांकि इस घटना में कोई ज्यादा क्षति नहीं हुई और किसी तरह यहां से निकल कर आगे बढ़े तो कार का नियंत्रण बिगड़ते ही ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए वहीं चालक पुनीराम को चेहरा हाथ आदि में काफी चोटें आई हैं। हीरा और चंद्रकांत को भी चोट पहुंची है जबकि अन्य सवार बाल-बाल बच गए। हादसे की सूचना उपरांत मौके पर पहुंची बांगो पुलिस एवं डायल 112 की टीम के द्वारा इन्हें उपचार के लिए पोड़ी उपरोड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में कोई रिपोर्ट थाना में दर्ज नहीं कराई गई है। घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments