Monday, September 9, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Homeकोरबामैत्री महिला समिति की पहल, घर-घर जाकर किया तुलसी पौधा वितरण

मैत्री महिला समिति की पहल, घर-घर जाकर किया तुलसी पौधा वितरण

कोरबा, (खटपट न्यूज) । कोरोना महामारी के समय जब भारत समेत पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है, लोगों में जीवन जीने के प्रति आशा और विश्वास को उज्जीबित रखने एवं सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढने के लिए मैत्री महिला समिति, एनटीपीसी कोरबा ने एक अनूठी प्रयास शुरू किया है। समिति की सभी सदश्याएँ अधक्ष्या श्रीमति उमा त्रिपाठी की नेतृत्व में नगर परिशर में घर घर जाकर तुलसी की पौधा वितरण कर रहे है एवं लोगों को बीमारी से परेशान न होते हुए खुस रहने के लिए सभी से आग्रह कर रहे है, साथ ही शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता विकाशित करने में तुलसी की उपकारिता का भी जानकारी दे रहे है। इस कार्यक्रम पर अध्यक्षा श्रीमति त्रिपाठी जी का कहना है जीवन में कभी कभी ऐसी कठिनाइयाँ एवं विपरीत परिस्थित आती है, लेकिन हम सब उसीसे विचलित न होते हुए सकारात्मक नजरियाँ अपनाते हुए आगे बढ़ना है।
उल्लेखनीय है कोरोना महामारी के समय जरूरतमन्द लोगों को मैत्री महिला समिति द्वारा विभिन्न सहायता प्रदान किया गया है। जरूरतमन्द ग्रामीणों को 250 राशन किट प्रदान किया गया है। नगरपरिशर में कार्यरत श्रमिकों को बाई -साइकल प्रदान किया गया। इसके साथ साथ महिला समिति द्वारा बच्चों में सृजनशीलता का विकास के लिए बल भवन के जरिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इन कार्यों के अलावा महिला समिति द्वारा टाउनशिप को प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए टाउनशिप रहवाशिओं को प्लास्टिक का उपयोग न करते हुए पर्यावरण अनुकूल चीजों को अपनाने के लिए आग्रह किया जा रहा है साथ ही प्लास्टिक कचरा को ठोश आपसीठ प्रबंधन प्रणाली के तहत संग्रहण करके उसको पर्यावरण अनुकूल पद्धति अपनाते हुए निपटान किया जा रहा है।

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments