![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2023/02/img-20230219-wa00286611559033411626774-1.jpg)
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले की राजनीति में लंबे समय तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह राजपूत नहीं रहे। वे पिछले 3 – 4 दिनों से अस्वस्थ थे व अपोलो अस्पताल बिलासपुर में उनका उपचार चल रहा था जहां अंतिम सांस ली ।
छुरी के मूल निवासी गोविंद सिंह राजपूत कई बार जिला पंचायत सदस्य रहे। उन्होंने कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अत्यंत मृदुभाषी और लोगों के सुख-दु:ख में शामिल होने वाले गोविंद सिंह राजपूत के निधन की खबर से उन्हें जानने वाले स्तब्ध हैं। कुशल राजनेता के साथ ही सफल व्यवसाई रहे गोविंद सिंह राजपूत को लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके निधन से पार्टी में शोक व्याप्त है। उनका अंतिम संस्कार गृहग्राम छुरी के सागर तालाब मुक्तिधाम में किया जाएगा ।