Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Homeदेश-विदेशसुशांत और दिशा सलियान की मौत के मामले को एक-दूसरे से जोड़कर...

सुशांत और दिशा सलियान की मौत के मामले को एक-दूसरे से जोड़कर देख रही एसआईटी

पटना/ सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सलियान की मौत के मामले को एक-दूसरे से जोड़कर एसआईटी देख रही है। इसी कड़ी में पटना पुलिस की टीम दिशा सलियान के घर गई। पुलिस दिशा के परिजनों का बयान लेना चाहती थी, लेकिन वहां उन्हें कोई भी नहीं मिला।सुशांत सिंह केस : एक फोन कॉल के बाद बदल गई मुंबई पुलिस,जानें पूरा मामला
दिशा की मौत बीते आठ जून को हुई थी। उसने एक ऊंची इमारत के 14वें तल्ले से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दूसरी ओर, पटना पुलिस की टीम दिशा की मौत से संबंधित जानकारी लेने मुंबई के मालवानी थाने पहुंची, लेकिन वहां मुंबई पुलिस ने किसी तरह की जानकारी देने से मना कर दिया। मुंबई पुलिस का कहना था कि जिस फोल्डर में दिशा की मौत से संबंधित जानकारी और कागजात थे वह गलती से डिलिट हो गया। इस पर पटना पुलिस की टीम ने कहा कि वह उस फोल्डर को रि-कवर करने में मदद करेगी, लेकिन मुंबई पुलिस ने सटीक जवाब नहीं दिया।
सूत्रों की मानें तो जिस वक्त पटना पुलिस की टीम थाने में बैठी थी उसी समय मुंबई पुलिस के अधिकारियों के फोन बजने लगे। एक कॉल आते ही मुंबई पुलिस का व्यवहार भी बदल गया। वहां के अफसरों ने पटना से गई एसआईटी को लैपटॉप देने से इनकार कर दिया। सवाल यह उठने लगे हैं कि अचानक मुंबई पुलिस किसके दबाव में आ गयी?
दिशा सलियान के केस से जुड़े फोल्डर को डिलीट करने की बात कहने वाली मुंबई पुलिस सवालों के घेरे में आ गयी है। इतने महत्वपूर्ण केस की जानकारियां जिस फोल्डर में थीं वो इतनी आसानी से डिलीट कैसे हो गयीं। कहीं ऐसा तो नहीं कि मुंबई पुलिस कोई बड़ा राज पटना की एसआईटी से छिपा रही है।
वहीं बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस को रिया चक्रवर्ती के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाने के सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि, इसको लेकर पुलिस की जांच अभी भी जारी है। सुशांत के पिता केके सिंह ने पिछले दिनों पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए सुशांत के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए जाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि इस मामले में अभी तक 56 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। हर एंगल से जांच की जा रही है फिर चाहे वह पेशेवर प्रतिद्वंद्विता, वित्तीय लेनदेन या स्वास्थ्य से जुड़ा हो।
पैसे ट्रांसफर किए जाने के सवाल पर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा, ‘हमें ऐसा कोई कनेक्शन नहीं मिला है। फिर भी, हमारी टीम इस बारे में और जांच कर रही है। जो भी जानकारी होगी, वह जल्द दी जाएगी।Ó मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने आगे कहा, ‘वित्तीय लेनदेन को लेकर हम जांच कर रहे हैं। उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट का बयान दर्ज किया जा चुका है। इससे पहले जो सीए थे, उनसे भी बात की गई है। शुरुआती जांच में जो पता चला है कि जो उनके (सुशांत) बैंक में कुल 18 करोड़ रुपये आए थे, उसमें से चार-साढ़े चार करोड़ रुपये अभी भी बैंक में हैं।Ó उन्होंने कहा, ‘सुशांत मामले में मुंबई पुलिस ने विस्तार से जांच की है। अभी भी पुलिस की जांच जारी है। अभी हम किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचे हैं। जब भी इस तरह की जांच होती है, तब दो प्रकार के नतीजे निकल सकते हैं। पहला तो आत्महत्या का मामला या फिर हमें अपराध दिखाई देता है तो उस तरह जांच की जाती है।Ó
दिशा सालियन की आत्महत्या के केस को लेकर मुंबई पुलिस ने कहा कि 8-9 जून की रात को पुलिस थाने में एक रिपोर्ट आई थी कि दिशा सालियन ने खुदकुशी कर ली है। इसके बाद उनकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस कमिश्नर ने कहा, ‘हमारी जांच में सामने आया है कि जब सुशांत का नाम दिशा सालियन के साथ जोड़ा गया, तब वह काफी परेशान हो गए थे। हमारी जांच के अनुसार, दिशा सालियन के साथ उनकी मुलाकात सिर्फ एक बार ही हुई थी। सोशल मीडिया पर दिशा सालियन के साथ जोड़े जाने की वजह से वह कुछ भावनात्मक रूप से परेशान हुए थे।Ó उन्होंने कहा कि हमारी जांच के बारे में किसी ने शिकायत नहीं की है। अगर किसी को शिकायत है तो फिर वह शिकायत हमें भेजनी चाहिए। हम हर तरह से जांच कर रहे हैं। जांच सही दिशा में चल रही है। उन्होंने कहा, ‘जांच के दौरान किसी भी नेता का नाम सामने नहीं आया है। किसी भी दल के नेता के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं।Ó

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments