Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकोरबा आ रहे 4 लोगों की सड़क हादसे में तड़के मौत- 3...

कोरबा आ रहे 4 लोगों की सड़क हादसे में तड़के मौत- 3 की हालत गंभीर

कोरबा। सोमवार को तड़के बांगो चोटिया मार्ग पर खड़ी ट्रेलर से स्कार्पियों टकरा जाने से स्कार्पियो में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना परला के पास ढाबे के सामने घटित हुई। घटना में 3 बच्चे भी घायल हुए हैं, जिन्हें पोड़ी के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार उपरांत कोरबा रिफर कर दिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी श्री पटेल ने बताया कि बिहार के लखीसराय से कोरबा तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आ रहा परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया है। सुबह लगभग 5 बजे चोटिया मार्ग पर ढाबे के पास स्कॉर्पियो खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। घटना में स्कॉर्पियो में सवार महिला, स्कार्पियो चालक व दो अन्य पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 बच्च्चे गंभीर रूप से घायल हो गई घायलों को प्राथमिक उपचार उपरांत कोरबा के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी गोकुल नगर में दुग्ध व्यवसाई के यहां तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा आ रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments