कोरबा (खटपट न्यूज)। पाली पुलिस ने अवैध शराब निर्माता और विक्रेताओं पर कार्रवाई की कड़ी में एक बड़ी सफलता हासिल कर दो विक्रेताओं से 112 लीटर कच्ची महुआ हाथभट्ठी शराब जब्त की है। थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में थाना स्टॉफ के द्वारा 24 घंटे के भीतर यह बड़ी कार्रवाई की गई।
ग्राम सेमरकछार निवासी मनोज कुमार पोर्ते पिता दुलसिंह पोर्ते 32 वर्ष के कब्जे से 35-35 लीटर वाले 3 जेरीकेन में भरा 105 लीटर और ग्राम पोड़ी लीम पारा निवासी चंदलाल श्याम के कब्जे से 7 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है। इन दोनों के विरूद्ध पृथक-पृथक अपराध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत पंजीबद्ध किया गया है।