0 छूट की अवधि 6 घंटा करने चेम्बर की बैठक में चर्चा
कोरबा (खटपट न्यूज़)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा अतिआवश्यक सामग्रियों दूध, फल, सब्जी, किराना की दुकानों को खोलने की समय-सीमा सुबह 6 से 10 बजे तक निर्धारित की गई है। दूसरे सामानों की दुकानों को खोलने पर मनाही है जिससे इनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट भी उत्पन्न होने लगा है। रविवार को जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के डीडीएम रोड स्थित चेम्बर भवन में पदाधिकारियों सहित छूट प्राप्त और इससे वंचित व्यापारियों के मध्य चर्चा हुई। चेम्बर महामंत्री मोहम्मद युनुस ने बताया कि चर्चा में सभी व्यापारिक संगठनों ने आम सहमति से दुकानों को खोलने के संबंध में कलेक्टर से मिलकर निवेदन करने का निर्णय लिया है। दुकानदारों ने तय किया है कि सारे व्यवसायों को खोलने की अनुमति प्रदान की जाए और यदि ऐसा नहीं होता है तो जो व्यापारी दुकान खोलने की छूट प्राप्त किए हुए हैं वे भी अपने व्यवसाय को बंद कर देंगे। इसी तरह दुकान खोलने की समय-सीमा को बढ़ाकर 6 घंटा करने की मांग भी की गई है। यह समय सुबह 6 से 12, 9 से 3, 10 से सायं 4 बजे तक भी निर्धारित किया जा सकता है। मोहम्मद युनूस ने कहा है कि प्रशासन का मकसद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना है, जिसमें व्यापारी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं किंतु सारे व्यवसाय को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए।