Wednesday, February 5, 2025
HomeकोरबाKORBA UPDATE: छात्र की चप्पल से पिटाई पर होगी जांच

KORBA UPDATE: छात्र की चप्पल से पिटाई पर होगी जांच

कोरबा(खटपट न्यूज़)। जिले के कटघोरा विकासखण्ड व थाना अंतर्गत छुरीकला में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के एक छात्र को अधीक्षक ललित सिंह द्वारा सीनियर छात्रों के माध्यम से चप्पल से पिटाई करवाने के मामले में जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। प्रशासन के आदेश पर जांच समिति गठित कर दी गई है। आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित आवासीय विद्यालय में हुए इस कृत्य की शिकायत पीड़ित छात्र के पिता ने कलेक्टर से जन चौपाल में की थी, जिसके बाद विभाग हरकत में आया। सहायक आयुक्त के निर्देश पर बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली के प्राचार्य एम पी पटेल जांच समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं, जो प्रकरण की जांच कर शीघ्र प्रतिवेदन सौंपेंगे। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
दूसरी ओर छग राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। आयोग के सचिव प्रतीक खरे ने बताया कि इस मामले में जल्द ही विद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments