0 26 जनवरी को दीपों से जगमगायेगा पुराना बस स्टैंड,श्री राम विग्रह की होगी प्राण प्रतिष्ठा
![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2023/01/05_08_2020-shri-ram-family-tree_20591418-1.jpg)
कोरबा(खटपट न्यूज़)। नवनिर्मित मनोकामना सिद्ध श्री राम हनुमान मंदिर पुराना बस स्टैंड में श्री राम दरबार विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 26 जनवरी से पूर्व नगर के राम भक्तों के द्वारा आज श्री राम दरबार की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा की तैयारियों में जुटे सत्या जायसवाल ने आयोजकों की तरफ से बताया कि 24 जनवरी को सुबह 8:30 बजे कलश यात्रा हनुमान मंदिर से निकाली जाएगी और मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। इसी दिन दोपहर 3:30 बजे से श्री राम दरबार की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी। महात्मा गांधी मार्ग स्थित श्री सप्तदेव मंदिर से पूजा-अर्चना कर प्रारंभ होने वाली श्री राम शोभायात्रा मुख्य मार्ग होते हुए अग्रसेन चौक पहुंचकर वापस पुराना बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में विश्राम लेगी। इसके पश्चात शाम को 7 बजे से नियमित श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया जाएगा। पाठ उपरांत भोग-प्रसाद का वितरण श्रद्धालुजनों की तरफ से कराया जाएगा।
भव्य शोभायात्रा को सबकी सहभागिता से सफल बनाने की तैयारी जारी है। आयोजन समिति ने नगर के श्रद्धालुजनों से भव्य शोभायात्रा एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है।