0 श्रमिक नेता बीपीएन सिन्हा को पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि
कोरबा, (खटपट न्यूज़)। कोरबा क्षेत्र के दिग्गज श्रमिक नेता रहे एवं श्रमिक हित में संपूर्ण जीवन समर्पित करते हुए अथक प्रयासों से बालको में इंटक की नींव रखने वाले स्व. बीपीएन सिन्हा की 1 अगस्त को पुण्यतिथि है। श्रमिक नेता स्व. सिन्हा को उनकी पुण्य तिथि पर पुत्र दिल्ली के अधिवक्ता सौरभ सिन्हा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि 1 जनवरी 1928 को जन्में श्री सिन्हा सेना में सूबेदार के रूप में भर्ती हुए थे। मजदूर हितों के प्रति आकर्षण ने सूबेदार की नौकरी छुड़वाकर रेलवे ज्वाइन कराया। कुछ दिनों बाद रेलवे से अलग होकर ऊर्जा मंत्रालय से जुड़े और फिर कोयला मंत्रालय भेजे गए। एनसीडीसी में उन्होंने लंबे समय तक काम किया। इसके पश्चात 1961 में कोरबा आए और माइनिंग सरदार के रूप में काम शुरू किया। उन्होंने मजदूर हितों के लिए प्रबंधन के सामने हर लड़ाई डटकर लड़ी। उन्होंने बालको एल्यूमिनियम संयंत्र में इंटक की नींव रखी और इसके बैनर तले हजारों मजदूरों को उनके अधिकार दिलाए। स्व. सिन्हा की क्षमता को मजदूर वर्ग के साथ-साथ प्रबंधन द्वारा भी सदैव सम्मान दिया जाता रहा है। वे एसईसीएल में लीगल अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे। जनसंपर्क अधिकारी के रूप में मीडिया और प्रबंधन के मध्य कुशल सेतु के रूप में कार्य किया। अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मजदूर हितों की लड़ाई लड़ते हुए 1 अगस्त को वे चिर निद्रा में लीन हो गए। स्व. सिन्हा को आशीर्वाद इन होटल के संचालक नवीन अरोरा, वरिष्ठ बालको इंटक नेता बालेश्वर झा, समाज सेवक अजय कुमार श्रीवास्तव, ज्योतिभूषण प्रताप विधि महाविद्यालय के प्राचार्य हरेकृष्ण पासवान, दिल्ली से डॉ. अतुल कुमार शर्मा, दिल्ली हाईकोर्ट अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी है।