Saturday, December 21, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeबलौदाबाजारस्कॉर्पियो से बरामद हुआ ढ़ाई लाख का गांजा....

स्कॉर्पियो से बरामद हुआ ढ़ाई लाख का गांजा….

बालौदाबाजार। जिले की गिधौरी थाना इलाके में पुलिस को आता देख गांजा तस्कर स्कॉर्पियो कार को छोड़कर फरार हो गए. कार की तलाशी ली गई, तो पुलिस ने 50 किलो 380 ग्राम गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत 2 लाख 51 हजार 900 रुपए आंकी गई है.

पुलिस के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो में गांजा तस्करी की जा रही है. जिसके बाद ग्राम गिधौरी बस स्टैंड के करीब घटमडवा नाला के पास घेराबंदी कर बिना नंबर प्लेट स्कॉर्पियो आते दिखा, जिसे रोकने पर आरोपी द्वारा गाड़ी को भगाने का प्रयास किया. कुछ दूर बाद गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए. वाहन को चेक करने पर अंदर 50 पैकेट सेलोटेप से चिपका हुआ गांजा बरामद हुआ.

50 किलो 380 ग्राम जब्त गांजे की कीमत 2 लाख 51 हजार 900 रुपए है. वाहन के कागजात और चेचीस नंबर, वाहन नंबर के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है. वाहन मालिक और चालक के खिलाफ धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments