Thursday, February 6, 2025
HomeUncategorizedधूल और राखड़ से परेशान मोहल्लावासी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

धूल और राखड़ से परेशान मोहल्लावासी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

0 कोतवाली टीआई को सौंपा ज्ञापन

कोरबा(खटपट न्यूज़)। ईमलीडुग्गु बाईपास रोड से उड़ती धूल व राखड़ से परेशान मोहल्ला वासी पार्षद के नेतृत्व में थाना कोतवाली शिकायत के लिए पहुंचे। पार्षद व मोहल्ला वासियों ने बताया कि सड़क पर भारी वाहनों के आवागमन के कारण अत्यधिक डस्ट उत्पन्न हो रहा है। धूल व राखड़ पर न ही पानी डाला जा रहा है न तो सफाई किया जाता है जबकि इस पर कई बार जिम्मेदार विभागों को पत्र के माध्यम से अवगत करा कर निवेदन किया गया है। कई दुर्घटना भी चुकी है, इस धूल के कारण लोगों को दमा व सड़क के अगल बगल रह रहे लोगों की थाली में भी धूल पहुंच रही है। जब गाड़िया चलती है तो सांस लेना भी अति मुश्किल हो जाता है। धूल का स्तर इतना बढ़ जाता है कि 15 फीट दूर का व्यक्ति भी दिखाई नहीं देता है। प्रभावित लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोई सहयोग नहीं मिलने के कारण यहां के सभी लोगो के मन में आकोश व्याप्त है। 10-15 दिन के अंदर इस समस्या का निराकरण नहीं करने पर सभी प्रभावित लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी पूर्णतः जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments