@ विधानसभा क्षेत्र के जनसम्पर्क में ग्रामीणों से हुए रूबरू
![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221211-WA0002-1024x461.jpg)
कोरबा(खटपट न्यूज़)। पाली-तानाखार क्षेत्र के विधायक मोहितराम केरकेट्टा अपने निर्वाचन क्षेत्र में सघन जनसंपर्क दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत मांगामार में भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उपस्थित युवाओं तथा ग्रामीणों को संबोधित कर युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221211-WA0000-1024x461.jpg)
शासन के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए उपस्थित लोगों से अपील की। इसके पश्चात पाली ब्लॉक के ही ग्राम पंचायत धौराभाठा में लगाए जन चौपाल में विधायक ने लोगों मुलाकात किया। ग्रामीणों की राशन कार्ड ,पेयजल, पेंशन, वनाधिकार पट्टा जैसी समस्याओं का जल्द निराकरण के लिए आश्वासन दिया।
![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221211-WA0003-1024x461.jpg)
गांव की महिला मानस समिति को उनकी मांग पर दरी और तबला भेंट किया। जनसम्पर्क व कार्यक्रमों के दौरान विधायक के साथ जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर ,विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, रघु दुबे, जसवंत लकड़ा ,एकनाथ बंजारे सहित कार्यकर्ता, प्रतिनिधिगण व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221211-WA0005-1024x461.jpg)